4725
views
views
सीधा सवाल। भूपालसागर। जागरूकता ही जीत है एड्स की हार निश्चित है ऐसे विचार स्थानीय प्रज्ञान महाविद्यालय आकोला में एड्स जागरूकता सप्ताह के तहत आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्रबंध निदेशक शांतिलाल शर्मा ने व्यक्त किए। उन्होंने एड्स बीमारी के लक्षण, उपाय तथा इस बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है बचाव ही इसका एकमात्र उपाय हैं। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राजेश शर्मा ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि एड्स से पीड़ित व्यक्ति को समाज में हीन भावना से देखने के कारण वह मानसिक रूप से कमजोर हो जाता है अतः हमें पीड़ित व्यक्ति को हीन भावना से देखने के बजाय उसका उचित इलाज करवा कर उस बीमारी से लड़ने के लिए उसका होंसला बढ़ाना चाहिए ताकि वह भी समाज में एक सामान्य स्वास्थ्य व्यक्ति की तरह रहे सके। साथ ही जागरूकता सप्ताह के तहत निबंध प्रतियोगिता,मेहंदी प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता,एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में नंदिनी गर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं मीना गाडरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और तीसरा स्थान सिमरन बानो एवं सोनू जटिया ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में अविका खटीक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया दूसरा स्थान कविता जाट ने प्राप्त किया साथ ही तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से ज्योति मीणा व नाजमीन बानो रही। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्राध्यापक अमित गौड, कन्हैया लाल मेघवाल, रतन देवी शर्मा,
मनीषा देवी , मंजुला शर्मा आदि उपस्थित रहे।