651
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बजरंग दल के आगामी शौर्य संचलन कार्यक्रम की तैयारियो के अंतर्गत नगर के पुराना शहर खंड की एक बैठक शहर के बीचला गेला हनुमान मंदिर में आयोजित की गई जिसमे अध्यक्षता बजरंगदल के विभाग संयोजक योगेश दशोरा ने की व जिला संयोजक मनोज साहू मुख्य अतिथि व विहिप नगर मंत्री अभिनन्दन काबरा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बजरंग दल नगर सह संयोजक जय सिंह वाघेला ने बताया कि शोर्य संचलन की तैयरियों को ले कर शहर और नगर में अधिक से अधिक युवा साथियों से संपर्क किया जा रहा है। और शहर के युवाओं के लिए यह एक नया और रचनात्मक कार्यक्रम हो कर नगर में पहली बार आयोजित किया जा रहा है जिसमे नगर के युवा उत्साह से भाग ले रहे है। बैठक में बजरंग दल के जिला सुरक्षा प्रमुख गोपाल छिपा,आदित्य बांगर, कुनाल गंधर्व, कान्हा मेघवाल, चिराग सोनी, प्रिंस नागर, हर्षित कुमावत, प्रीतेश कुमावत, युवराज कुमावत, दीपक सोनी, हैप्पी राजपूत,ईशान कुमावत, परमवीर सिंह भाटी, आदित्य सिंह शेखावत, दिशांत सुवालका,नरेश माली,अमन शर्मा नमन छिपा, अंशु खटीक,रोहन रजक ,दीपक राजपूत, जय सोमानी,देवांश मेनारिया,आदित्य गौर,रोहित वैष्णव,लक्ष्य मालीवाल, अंशु सेन,कोमल भारती,यशवंत कुमावत,दक्ष जोशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।