1953
views
views
सीधा सवाल। चितौड़गढ़। भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर के परि निर्वाण दिवस पर डॉ भीमराव अम्बेडकर नागरिक संघ के पदाधिकारियों ने राजकीय किशोर गृह में जाकर गृह के बालकों को फल वितरण किया।
सेवानिवृत तहसीलदार शिव नारायण मल्होत्रा ने बालकों को फल वितरित करते हुए किशोर गृह की व्यवस्था को परखा। डॉ भीमराव अम्बेडकर नागरिक संघ के जिलाध्यक्ष बाबु लाल जीनवाल, अम्बेडकर विचार मंच के छगन लाल चावला, अखिल भारतीय बैरवा समाज के जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल बैरवा, डॉ भीमराव अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी चितौड़गढ़ के उपाध्यक्ष निर्मल देसाई, एडवोकेट भारती गहलोत, समाजसेवी कालू लाल बैरवा, बाल कल्याण समिति सदस्य नीता लोट ने फल वितरण में सहयोग किया एवं राजकीय किशोर गृह अधीक्षक चन्द्र प्रकाश जीनगर का फल वितरण की अनुमति के लिए आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।