1302
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। निंबाहेड़ा में यहां दशहरा मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन शानदार मैच एवं आयोजन में आज गुरुवार को सुबह 12बजे निंबाहेड़ा के पुलिस थाना कोतवाली के एएसआई सूरज कुमार बेरवा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे अध्यक्षता बिहारीलाल सोलंकी( पूर्व पार्षद प्रदेश उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में रामचंद्र बामनिया पूर्व पार्षद , जिला अध्यक्ष अखिल अनुसूचित जाति समन्वयक परिषद ,यु, एस, शर्मा समाजसेवी पूर्व अध्यक्ष अंबेडकर क्लब निंबाहेड़ा शांतिलाल लाड़ना, पूर्व पार्षद ,सुरेश कुमार पँवार समाजसेवी बडोली माधव सिंह उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर नमन किया।
आयोजकों द्वारा अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया। मुख्य अतिथि सूरज कुमार बेरवा द्वारा आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को अपने उज्जवल भविष्य के लिए नशे की प्रवृत्ति से दूर रहना चाहिए यदि कोई दोस्त भी नशा करता है तो उसे छोड़ देना चाहिए। सोलंकी ने अपने उद्बोधन में वाल्मीकि समाज द्वारा प्रथम बार आयोजित खेल प्रतियोगिता की आयोजनों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए बताया कि खेलों से शारीरिक मानसिक सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है। बामनिया ने अपने उद्बोधन में बताया कि खेल को सदैव खेल की भावना से खेलते हुए खेलना चाहिए एवं नशा मुक्ति स्वयं के लिए एवं परिवार के खुशियाली लिए बहुत जरूरी है!
अतिथियों द्वारा मैदान में जाकर खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया एवं उनका उत्साह बढ़ाया हर्षवर्धन किया। प्रतियोगिता में कुल 16टीमो ने भाग लिया। सेमीफाइनल मैच नाथद्वारा वर्सेस उदयपुर,दूसरा समीफाइनल गुलाबपुरा वर्सेस शॉहपूर,के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता के अंपायर खुर्शीद अली खान, एहसान छीपा, विश्राम मीणा, अख्तर खान बी, सोहन मेघवाल, जगदीश समदानी, राजेश चौधरी, गोपाल धायल थे। विजेता टीम को 21 हजार उपविजेता टीम को 11 हजार दिया जाएगा। इस अवसर पर अन्य समाज के बाल्मिकी समाज के किशन लोट, किशन लोटियाना, सुनील घावरी, व स्वागत उद्बबोधन, राजन घावरी, और आभार व्यक्त संपत राठौर ने किया। प्रतियोोगिता का संचालन एजाज अहमद, और खुर्शीद अहमद ने किया।