views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के शंभुपुरा क्षेत्र में लंबे समय तक फाटक बंद रहने की समस्या को लेकर स्थानीय नागरिकों की शिकायतों पर विधायक सुरेश धाकड़ और जिलाप्रमुख भूपेंद्र सिंह बड़ौली ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि फाटक लगातार कई घंटों तक बंद रहता है, जिससे राहगीरों और स्कूल के बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शिकायत के सत्यापन के लिए विधायक और जिलाप्रमुख ने स्वयं 40 मिनट से अधिक समय तक फाटक पर इंतजार किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने गेटकीपर से बात की और रेलवे डीआरएम से दूरभाष पर संपर्क कर फाटक की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कलेक्टर से भी चर्चा कर रेलवे नियमों के तहत फाटक को 20 मिनट से अधिक समय तक बंद न रखने के निर्देश सुनिश्चित करने का आग्रह किया। जिला कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि अब से रेलवे फाटक 20 मिनट से अधिक समय तक बंद नहीं रहेगा। इस कार्रवाई के लिए मौके पर उपस्थित राहगीरों और बच्चों ने विधायक और जिलाप्रमुख का धन्यवाद किया।