2541
views
views
एसडीएम और एएसपी ने रक्तदान कर दिया संदेश
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के निर्वाण दिवस पर उनके पुण्य स्मरण में डॉ. भीमराव अम्बेडकर ब्लड फाउंडेशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
फाउंडेशन के संस्थापक मनोज कुमार बैरवा ने बताया कि शिविर में युवा रक्तदाओं का उत्साह देखा गया। श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय के नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र में शुक्रवार 6 दिसम्बर को आयोजित इस शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला और उपखंड अिधकारी बीनू देवल ने भी रक्तदान कर युवाओंे को संदेश दिया। इस दौरान आरएए सुरेश खटीक, अतिरिक्त कलक्टर रामचन्द्र खटीक, पूर्व राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत भी मौजूद रहे। समारोह के दौरान आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला ने कहा कि रक्तवीरों का सम्मान ज्यादा अावश्यक है और ऐसे मौके पर रक्तदान किया जाना बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचन्द्र खटीक ने ब्लड फाउंडेशन द्वारा किये गये प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि युवाओं को प्रेरित कर मानव सेवा के लिए रक्तदान जैसा पुनीत कार्य करना प्रसंशनीय है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिया और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए आह्वान किया। रक्तदान शिविर के दौरान सुबह से दोपहर तक रक्तदाताओं का सिलसिला चलता रहा वहीं बाबा साहेब की जंयती 14 अप्रेल पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने पर सहमति हुई।
रक्तदान शिविर में रक्तदाता अंकित मीणा ने 52वीं बार और प्रकाश मेघवाल ने 28वीं बार और पूरण मेहरा ने 27वीं बार रक्तदान किया। जिन्हें प्रशस्ति पत्र दिये गये। कार्यक्रम के दौरान अितथियों ने रक्तदाताओं का भी सम्मान किया वहीं इस क्षेत्र में काम कर रही संस्थाओं पल्ल्वन ब्लूमिंग लाइव्स, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय निम्बाहेड़ा, एटीबीएफ, एसएमबी ब्लड सोसायटी, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, काजी पिया रक्त फाउंडेशन, एटीबीएफ महिला टीम, ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान चिकारड़ा के प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया।
कार्यक्रम में संरक्षक सोहनलाल नायक, विजय कुमार बैरवा, घनश्याम लोट, सुरेश खोईवाल, कमल मीणा सहित कोषाध्यक्ष निर्मल कुमार खटीक, सचिव हिमांशु बैरवा, निदेशक संजय कुमार सालवी, उपाध्यक्ष अंकित मीणा, विष्णु कुमार खटीक, सहसचिव गणपत नायक, अशोक कुमार नायक, मीडिया प्रभारी कुसुम कांत (केके) जारवाल सहित महेन्द्र खिंची, मनोज कुमार बड़ोदिया, चमन मीणा, प्रकाश मेघवाल, रूपेश बैरवा, मुकेश मीणा, घनश्याम रेगर, कमलेश बैरवा, ममता कल्याणा, राजेश मीणा, मनोहर मीणा, शंकर पिराणा, सतीश मेघवाल, भरत नागर, दीपक बैरवा आदि मौजूद थे। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक प्रभारी शिव कुमार घारू, चिकित्सालय के डिप्टी कंट्रोलर मनीष वर्मा, जीएनएम नर्सिंग सेंटर के प्रिंसीपल राकेश जीनगर, डॉ. रमेश, डॉ. जितेन्द्र वर्मा आदि ने सहयोग किया। उक्त शिविर में एचडीएफसी बैंक ऑपरेशन हेड महेश चौबीसा ने भी सहयोग प्रदान किया।
रक्तदान शिविर में रक्तदाता अंकित मीणा ने 52वीं बार और प्रकाश मेघवाल ने 28वीं बार और पूरण मेहरा ने 27वीं बार रक्तदान किया। जिन्हें प्रशस्ति पत्र दिये गये। कार्यक्रम के दौरान अितथियों ने रक्तदाताओं का भी सम्मान किया वहीं इस क्षेत्र में काम कर रही संस्थाओं पल्ल्वन ब्लूमिंग लाइव्स, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय निम्बाहेड़ा, एटीबीएफ, एसएमबी ब्लड सोसायटी, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, काजी पिया रक्त फाउंडेशन, एटीबीएफ महिला टीम, ज्योतिबा फुले सेवा संस्थान चिकारड़ा के प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया।
कार्यक्रम में संरक्षक सोहनलाल नायक, विजय कुमार बैरवा, घनश्याम लोट, सुरेश खोईवाल, कमल मीणा सहित कोषाध्यक्ष निर्मल कुमार खटीक, सचिव हिमांशु बैरवा, निदेशक संजय कुमार सालवी, उपाध्यक्ष अंकित मीणा, विष्णु कुमार खटीक, सहसचिव गणपत नायक, अशोक कुमार नायक, मीडिया प्रभारी कुसुम कांत (केके) जारवाल सहित महेन्द्र खिंची, मनोज कुमार बड़ोदिया, चमन मीणा, प्रकाश मेघवाल, रूपेश बैरवा, मुकेश मीणा, घनश्याम रेगर, कमलेश बैरवा, ममता कल्याणा, राजेश मीणा, मनोहर मीणा, शंकर पिराणा, सतीश मेघवाल, भरत नागर, दीपक बैरवा आदि मौजूद थे। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक प्रभारी शिव कुमार घारू, चिकित्सालय के डिप्टी कंट्रोलर मनीष वर्मा, जीएनएम नर्सिंग सेंटर के प्रिंसीपल राकेश जीनगर, डॉ. रमेश, डॉ. जितेन्द्र वर्मा आदि ने सहयोग किया। उक्त शिविर में एचडीएफसी बैंक ऑपरेशन हेड महेश चौबीसा ने भी सहयोग प्रदान किया।