2982
views
views
सीधा सवाल। कनेरा। स्थानीय उपतहसील के सरसी -मैलाना चौराहे के अनेक मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति विगत दो दिनों से ठप्प हो गई है। ग्रामवासियों ने इस समस्या के समाधान हेतु विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता व स्थानीय विधायक, पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी को आवेदन दिया है कि आए दिन विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से नागरिको को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन में नागरिकों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा डीपी खोलकर ले जाने से समस्या उत्पन्न हुई है, क्यों कि आए दिन वोल्टेज पर दबाव अधिक होने से बिजली पोल के तारो सहित नागरिकों के घरेलू विद्युत उपकरण भी जल जाते हैं। आर्थिक हानि सहित जनहानि की दुर्घटनाओ की सदैव संभावना रहती है जिसमें डर का वातावरण बना रहता है। नागरिकों ने बताया कि डीपी वापस लगाई जाए तो समस्या का समाधान संभव है, किंतु अनेक वर्षों से चाहे कांग्रेस हो या भाजपा शासन समस्या ज्यों की त्यों यथावत बनी हुई है। सरसी-मैलाना चौराहे के मौके पर विद्युत कर्मचारी रामलाल ने सीधा सवाल को बताया कि विद्युत पोल की ओफसी केबल जलने से इन्हें बदलकर नवीन केबले लगाई जा रही है और व्यवस्था सुधारी जा रही है तथा विद्युत आपूर्ति जल्द प्रारंभ होगी।