views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ के अभय नाहर एवं रेखा नाहर के सुपुत्र अभिषेक नाहर का विवाह 6 दिसंबर 2024 को मंदसौर के पलक मालू के साथ सम्पन्न हुआ। विवाह समारोह धार्मिक और सामाजिक रीति-रिवाजों के अनुसार भव्य रूप से मनाया गया। अभिषेक और पलक ने अपने इस विशेष अवसर को समाज सेवा के साथ जोड़ते हुए एक अनोखी पहल की। उन्होंने अपने विवाह की खुशियां मानसिक विमंदित दिव्यांग बच्चों के साथ साझा करने का संकल्प लिया। विवाह उत्सव के अगले ही दिन, रविवार को वे अपने परिजनों, रिश्तेदारों और जाजम परिवार के सदस्यों के साथ चित्तौड़गढ़ के भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित मानसिक विमंदित दिव्यांग पुनर्वास गृह पहुंचे। यहां उन्होंने दिव्यांग बच्चों के साथ लगभग एक घंटे का समय बिताया और उन्हें नए वस्त्र, ऊनी कपड़े, स्वेटर, इनर और कंबल जैसे उपयोगी उपहार प्रदान किए। बच्चों को मिठाइयां बांटी गईं और उनके साथ भोजन भी किया गया। संस्था के अध्यक्ष रामगोपाल ओझा से बातचीत के दौरान अभिषेक और पलक ने भविष्य में इस पुनर्वास गृह को समय-समय पर और भी सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इस सामाजिक पहल में जैन दिवाकर संगठन के अध्यक्ष राजेश सेठिया, जाजम परिवार की अध्यक्ष अंशु फील्ड, दिव्या नाहर, भरत नाहर, मनिता तोषनीवाल, हेमेंद्र टोंग्या, स्वदेश दायमा, बद्री काबरा, अल्बर्ट फील्ड, ओमप्रकाश, सचिन चौहान, दीपिका और अनाया जैन सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।