231
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर चित्तौडगढ में स्थानीय विद्यालय की अध्यापिका भामाशाह सुषमा पुरोहित द्वारा कक्षा 1से 8 तक की सभी बालिकाओं को ऊनी वस्त्र (स्वेटर) वितरित किये गये। प्रधानाचार्य प्रज्ञा जैन की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सुरेश टेलर थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में धीरज पालीवाल उपस्थित रहे। अतिथियो ने जरूरतमंद बच्चों की मदद को सबसे बड़ी सेवा बताया। कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य चन्द्रकान्ता राठौड, प्रशासनिक अधिकारी दीपराज शर्मा, व्याख्याता महिपाल ,गोपाल व्यास, शा0शिक्षक जगन्नाथ सिंह अध्यापिका मधु चेचानी ,आशा तेली सहित सीमा प्रजापत ,मीरा राजपूत इत्यादि भी उपस्थित रहे।