105
views
views
सीधा सवाल। बिनोता। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा ,जिला अध्यक्ष पूरणमल लोहार,जिला संगठन मंत्री डॉ हीरालाल लुहार के उपशाखा निम्बाहेडा़ परिक्षेत्र में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डलाचारण आगमन पर क्षेत्र के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा भारतीय संस्कृति की परम्परा का निर्वहन करते हुएं सम्मान समारोह काआयोजन किया गया। तत्पश्चात शिक्षक समस्याओं,प्रयाग महाकुम्भ में मातृ संगठन के निर्देशानुसार पंच प्रण के पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक थैली एक थाली अभियान की समीक्षा,17-18 जनवरी माह में सांवलियाजी (मण्डफिया) में प्रस्तावित राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन की एतिहासिक तैयारी, प्रधानाचार्य संवाद कार्यक्रम,हाल ही जारी अधिशेष शिक्षकों के समायोजन की सूचियों को लेकर समीक्षा, ब्लॉक से बाहर पदस्थापन करने का विरोध आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा ने संबोधित करते हैं हुएं कहा कि कर्म ही धर्म है सेवा ही धर्म है अतः पुस्तक बोलती नहीं है परन्तु हमें बोलना सिखाती है और सेवा की ओर से प्रेरित करती है ,हम कसमें गीता,रामायण ,ईश्वर के खाते हैं लेकिन हम इन्हें कितना पढ़तें हैयह सोचने का समय है,व्यक्ति को अपने कर्म ही देवोपम बनाते हैं,मान सम्मान दिलाते हैं, अतः जन्म एवं जाति से महान कर्म है यही हमारा सेवा भाव होना चाहिए।उक्त औपचारिक बैठक एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा,जिलाध्यक्ष पूरणमल लोहार,जिला संगठन मंत्री डॉ हीरालाल लुहार सीबीईओ अरविंद कुमार मूंदड़ा,जिला प्रतिनिधि प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह सिसोदिया,पूर्व उपशाखा अध्यक्ष गोपाल तिवारी,जिला महासमिति के श्याम सुंदर झंवर,अब्दुल सत्तार,सुनीता जैन उपशाखा के लोकेश भट्ट,नवनीत गहलोत,लक्ष्मणदान चारण,अनिल तेली तथा क्षेत्र के योगेश कुमार कड़ेला,मोतीलाल मीणा ॠचा, हरिकिशन अहीर,रामेश्वर लाल यादव,मोहसीन खान, लोकेन्द्रसिंह पवन कुमार मदनलाल,रजनी शर्मा,रामकेश मीणा,सागर, सत्यनारायण,मंत्रालयिक कर्मचारी में प्रशासनिक अधिकारी महेश कुमार स्वामी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी बीसी पांडे वरिष्ठ सहायक हरिकिशन अहीर राजू लाल मीणा तथा प्रबुद्ध समाज जन एवं जनप्रतिनिधियों में सरपंच प्रतिनिधि गणेशदान उप सरपंच आईदान गढ़वी पूर्व उपसरपंच पितराज चारण बगदीराम शर्मा पीटीएम अध्यक्ष देवकरण दान चारण एसएमसी अध्यक्ष देवी दान चारण सीपी चारण नारायण गिरी अनिल शर्मा गोवर्धन दान विजयकरण भागीरथ प्रभुदान मौजूद रहे। प्रधानाचार्य रवीन्द्र सिंह सिसोदिया ने आभार जताया।