336
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की बैठक चित्तौड़गढ़ में आयोजित की गई। जिसमें हुबल वत्नी मीनल ईमान, वतन से मोहब्बत करना ईमान का हिस्सा, कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष अबू बकर नकवी ने अपनी बात रखते हुए कार्यकर्ताओं को आवाहन किया की हिंदुस्तान मुल्क में मुसलमान बड़े मोहब्बत और खलूस से जिंदगी गुजार रहा है, लेकिन कुछ मुल्क इसमें बदनीयती रखते हुए बांग्लादेश, पाकिस्तान जैसे मुल्कों में सनातनी अल्पसंख्यक भाइयों पर जो जुल्म किया जा रहा है उसकी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देश भर में निंदा की है तथा उन मुल्कों को चेतावनी दी है हिंदुस्तान का मुसलमान अपने मुल्क हिंदुस्तान से मोहब्बत करता है दूसरे मुस्लिम देशो में सनातनी अल्प संखयक भाइयों को परेशान करना हिंदुस्तान का मुस्लिम बर्दाश्त नहीं करेगा, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक सम्माननीय इंद्रेश जी भाई साहब के मार्गदर्शनअनुसार पूरे देश में इस विषय पर गोष्ठीया आयोजित करके निंदा प्रस्ताव पास कर रहा है तथा विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की संयोजिका रेशमा हुसैन क्षेत्रीय संयोजक अय्यूब कायमखानी क्षेत्रीय सहसंयोजक इरशाद अली वह जयपुर की पदाधिकारी अब्दुल अजीज ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर संगठन के विस्तार पर चर्चा करते हुए उदयपुर संभाग का संयोजक मोहम्मद सलीम छिपा को बनाया गया प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नईम शेख एडवोकेट को बनाया गया जिला संयोजक चित्तौड़गढ़ राशिदुल गफूर एडवोकेट को बनाया गया तथा शेरखान को संभाग कार्यकारिणी का सदस्य मनोनीत किया गया। दर्जनों कार्यकर्ताओं व प्रदेश में राष्ट्रीय पदाधिकारीयों ने नवनियुक्त संभाग संयोजक मोहम्मद सलीम छिपा को मलाई पहनकर खुशी जाहिर की। अंत में नवनियुक्त संभाग संयोजक मोहम्मद सलीम छिपा ने संबोधित करते हुए मंच को सभी के सहयोग से मजबूत करने का आश्वासन दिया तथा इस राष्ट्र प्रेमी मंच को मजबूती से आगे बढ़ने का भरोसा सभी को दिलाया। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक रशीदुल गफूर एडवोकेट ने आए हुए कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में आने का धन्यवाद देते हुए शुक्रिया अदा किया।