231
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भगवती महिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान बस्सी मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान सचिव भगवती शर्मा की उपस्थित में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में अध्यापिका शहनाज ने डीएलएड एवं बीएड छात्रअध्यापिकाओं को मानवाधिकार के बारे में जानकारी दी गई । मानवाधिकारदिवस की स्थापना, गठन महत्व एवं शिक्षा के अधिकारों , मानव को जीने का अधिकारों के बारे में बताया गया और छात्र अध्यापिकाओं राजश्री ,नीति, पूजा ,आरती, ललिताद्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया और उनकी जिज्ञासा को शांत किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ.योगिता दशौरा, पूजा शर्मा ,विमला प्रजापत, वेलेंटीना सोनी, ज्यौतिष आचार्य,दीपक आमेटा आदि उपस्थित रहे।