588
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के साथ आंगनवाड़ी केन्द्र मोरवन में भामाशाह द्वारा जरूरतमंद बालक बालिकाओं को सर्दी के ऊनी वस्त्रों का वितरण एक कार्यक्रम के तहत किया गया। जानकारी में विद्यालय के व्याख्याता कालू लाल मेघवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनपाल मेहता थे । अध्यक्षता प्रधानाचार्य शहजाद बैग ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच देव बाई , ललित जारौली, अशोक सोनी ,अशोक जारौली, महिपाल जारोली, शान्ता देवी जारोली, दिलीप कुमार सोनी, सुनील कुमार साहू , प्रमोद कुमार जारौली थे। अध्यापक महावीर कुमार जारोली ने बताया कि अतिथियों का माल्यार्पण का स्वागत किया गया। विद्यालय के 75 विद्यार्थियों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र के 30 शिशुओ को उन्नी वस्त्र स्वेटर का वितरण किया। भामाशाह धनपाल मेहता ने नशा मुक्ति के साथ सेवा परम धर्म को लेकर उपस्थित बालक बालिकाओं के साथ चर्चा करते हुए उस पर अमल करने को कहा । वही बताया कि अब तक विभिन्न स्तर पर 32 हजार बच्चे बच्चियों को आवश्यक सहयोग कर उनका पोषण किया गया है । कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय के अध्यापकों सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों की उपस्थिति रही । कार्यक्रम के अंत में महावीर कुमार जारोली ने आगन्तुको का आभार व्यक्त किया।