views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा उपखण्ड की जलिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्व. बगदीराम मीणा एवं स्व. भानीराम मीणा की स्मृति में आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्व विधायक अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधान बगदीराम धाकड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि उप प्रधान जगदीश आंजना, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, पूर्व पंस सदस्य कारूलाल आंजना, बांगरेड़ा सरपंच राजेश धाकड़, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कैलाश जाट रहे।
प्रतियोगिता आयोजक एवं सरपंच प्रतिनिधी अम्बालाल मीणा ने बताया कि सात दिवसीय प्रतियोगिता में चित्तौडग़ढ़ जिले सहित समीपवर्ती मध्यप्रदेश राज्य की कुल 32 टीमों ने भाग लिया। समापन अवसर पर फाइनल रोमांचक मुकाबला बरखेड़ा मीणा एवं नयागांव के मध्य खेला गया, जिसमें बरखेड़ा मीणा की टीम विजेता रही, वहीं नयागांव उप विजेता रही।
समापन समारोह में अतिथियों का आयोजकों के द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने विजेता टीम को बधाई देते हुए उपविजेता टीम को भी निराश नही होने तथा प्रयास करते रहने की बात कही। उन्होने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में एक टीम विजयी होती है, तो दूसरी टीम को पराजय मिलती है, लेकिन हमें हार से निराश नहीं होकर सदैव अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी के साथ नगद राशि से पुरस्कृत किया गया, साथ ही प्रतियोगिता के दौरान अपना सहयोग देने वाले अध्यापकों में विनोद व्यास, प्रेम प्रकाश, कैलाश खटीक, भुटीक भटनागर, नन्दलाल, शांतिलाल, सोनू, राधेश्याम तेली, जितेन्द्र जाट आदि को ट्रेक सूट भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बैंक मैनेजर अनिल कुमार मीणा, पटवारी गोवर्धन मीणा, पुरण मीणा, सुनिल सुथार, मुकेश सुथार, सुरेश सुथार, दीपक वैष्णव, दशरथ राणा, कमल मीणा, राम सिंह मीणा, भरत सिंह मीणा, सुनिल सुथार, गेहरीलाल, सचिव बद्रीलाल मीणा, गोपाल सिंह, शिवलाल, पुष्कर मीणा, दयाराम मीणा, कारूलाल मीणा, भेरूलाल, कमल मीणा, संदीप मीणा, जगदीश मीणा, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण खेलप्रेमी युवा एवं महिलाऐं भी मौजूद रही।