2898
views
views
सीधा सवाल। डूंगला। डूंगला बार एसोसिएशन के चुनाव मंगलवार को सभी एडवोकेट की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी नरेंद्र मेहता के सानिध्य में संपन्न हुए । चुनाव अधिकारी मेहता ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए दुर्गेश जोशी का नाम तथा सचिव पद के लिए धीरज मेहता का नाम सामने आया तथा नामांकन पत्र भरने में भी अध्यक्ष पद पर एक तथा सचिव पद पर भी एक नामांकन प्राप्त हुआ । विरोध में किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया । अध्यक्ष पद पर दुर्गेश जोशी का नाम एडवोकेट पूनम चंद मेहता ने प्रस्तावित किया तो सचिव पद के लिए धीरज मेहता का नाम कमलेश योगी ने प्रस्तावित किया। चुनाव प्रक्रिया में एक-एक नामांकन प्राप्त होने से अध्यक्ष पद पर दुर्गेश जोशी को तथा सचिव पद पर धीरज मेहता को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इस मौके पर डूंगला के सभी अधिवक्ताओं ने एक जुटता का परिचय देते हुए निर्विरोध चुनाव संपन्न करवाएं । नव निर्वाचित अध्यक्ष तथा सचिव को पद तथा गोपनीयता की शपथ निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिलाई गई । अधिवक्ता महेश खारोल के द्वारा बताया गया की पूरे वर्ष बार संघ एकजुटता के साथ कार्य करे उसके लिए निर्विरोध निर्वाचन किया गया।
बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता पूनम चंद मेहता, रामशंकर दाधीच, कमलेश योगी, महेश खारोल, महेश व्यास, पंकज शर्मा , महेंद्र सिंह चुंडावत, प्रहलाद शर्मा, दिलीप कुमार खटीक, हरीश शर्मा, कमलेश मेनारिया, नरेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा, भगवती लाल शर्मा, किरण दानी, अभिलाषा जैन, राजू शाह, रविन्द्र कुमार खारोल, पुष्कर अहीर, राजेंद्र गर्ग, प्रकाश मेघवाल मौजूद रहे।