1407
views
views
सीधा सवाल। डूंगला। उपखण्ड क्षेत्र के तलावदा गांव में अल सुबह ठंड लगने से एक बंदर की दर्दनाक मौत हो गई। इसकी जानकारी ग्राम पंचायत बिलोट के सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह झाला को लगी । उनके द्वारा ग्रामीणों के माध्यम से मृतक बंदर का अंतिम संस्कार गाजे बाजे से करवाया । अंतिम संस्कार में तलावदा के ग्रामीणों ने डी जै पर राम धुन के साथ जय जय श्री राम के नारे लगाते हुए मृतक बंदर की डोल यात्रा निकालते हुए तलावदा गांव के शमशान घाट पर पहुच हिन्दु रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया । अंतिम डोल यात्रा में सेकड़ो की संख्या में तलावदा के ग्रामीण मौजूद रहे ।