1281
views
views
नशा मुक्ति पर रैली व विभिन्न व्याख्यानों का आयोजन
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय राष्ट्रीय सेवा योजना व नई किरन नशा मुक्ति केंद्र एवं आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में एक प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में नशा मुक्ति पर रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जसप्रीत कौर ने बताया कि कि प्राचार्य महोदय द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय परिसर से रवाना किया तत्पश्चात् रैली गांधीनगर की मुख्य गलियों से होते हुए "जो होगा नशे का आदि उसके जीवन की होगी बर्बादी", "नशा है बड़ा शैतान जो हमें बना देता हैवान", "जन जन का है एक ही नारा नशा मुक्त मुक्त हो प्रदेश" के नारों की गूंज के साथ पुन: महाविद्यालय परिसर पहुंची। महाविद्यालय परिसर में पहुँचने के पश्चात महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न व्याख्यानों का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम सड़क सुरक्षा पर एक वीडियो दिखाया गया जिसमें स्वयं सेविकाओं को सड़क सुरक्षा के नियमो एवं ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जसप्रीत कौर द्वारा भारत की प्रथम प्रसिद्ध प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं जैसे प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल प्रथम, मुख्यमंत्री श्रीमती सुचेता कृपलानी, प्रथम लेफ्टिनेंट जनरल पुनीता अरोड़ा, प्रथम आईपीएस किरण वेदी आदि के बारे में जानकारी प्रदान कर उनके जीवन से प्रेरणा लेने हेतु प्रोत्साहित किया। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ॰ अंजू चौहान ने बताया कि डॉ. जसप्रीत कौर ने पोषण की महत्ता के बारे में व्याख्यान दिया जिसमें विभिन्न पोषक तत्वों के स्रोतों के बारे में बताते हुए उनकी कमी के प्रभाव व किस प्रकार उनसे बचा जा सकता है, साथ ही उन्होंने पैकेज फूड के स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभावों व घर के बने हुए खाने महत्व बारे में जानकारी प्रदान की। सभी संकाय सदस्य डॉ. सी एल महावर, डॉ. लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ. ज्योति कुमारी, श्याम सुन्दर पारीक, डॉ. प्रीतेश राणा, शेर बानू,शांति लाल,प्रभु लाल अमित आकाश जगदीश व गोपाल आदि उपस्थित रहे।