views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के आगामी 25-26 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय महाअधिवेशन की तैयारियां जोरों शोरो से चल रही है। शहर के गांधीनगर स्थित गौत्तम आश्रम में समाजजन प्रतिदिन बैठक कर विभिन्न कार्यो की समीक्षा की जा रही है। महासभा के महामंत्री नरेश दत्त व्यास ने बताया कि व्यापक प्रचार प्रसार के लिए गौत्तम आश्रम में राष्ट्रीय प्रभारी ओमप्रकाश उपाध्याय एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने आज जिलाध्यक्ष प्रशांत शर्मा की कार पर वन वे विजन स्टिकर लगवा कर विमोचन किया एवं सभी कार्यकर्ताओं से अपने वाहन पर यह स्टिकर लगवाने का आह्वान किया। कार्यालय प्रभारी भरत चाष्टा ने बताया कि आने वाले मेहमानों का सुव्यवस्थित रजिस्ट्रेशन करने के लिए आज कार्यालय से ई रजिस्ट्रेशन फॉर्म का शुभारंभ किया गया जिससे देश भर से लोग घर बैठे अपना पंजीयन करवा कर अधिवेशन में आने की सूचना दे सकते है। विमोचन के अवसर पर भरत चाष्टा रेलवे, गजेंद्र जोशी, अशोक जोशी, प्रीतम पंचोली, ललित शर्मा, कांतिचंद जोशी, रतन शर्मा पारलिया, कालूलाल शर्मा आदि समाज बंधु उपस्थित रहे। इससे पूर्व होटल द ग्रैंड चित्तौड़ में आयोजित बैठक में क्षेत्रवार समितियों का गठन कर शहर में गौत्तम समाज के प्रत्येक घर तक आमंत्रण पत्र पहुचाने की जिम्मेदारी समाज बंधुओं को दी गई।