1365
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सुकून भरी सर्दी" , "हाड़ कंपाती ठंड में कोई विद्यार्थी ठिठुरने न पाए"उपरोक्त परिकल्पना के तहत महावीर इंटरनेशनल चितौड़गढ़ ने तीन विद्यालयों में स्वेटर एवं फुटवियर वितरण का कार्यक्रम रखा।
कन्नौज निवासी स्व लालूराम स्व सोहन देवी टेलर की स्मृति में उनके परिवारजनों के सौजन्य से उच्च माध्यमिक विद्यालय गिलुंड में 50 स्वेटर एवं फुटवियर वितरित किए गए।
संक्षिप्त समारोह में जे एल टेलर ने विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण , शिक्षा के महत्व एवं मोबाइल के अनआवश्यक उपयोग नहीं करने के बारे में समझाया। प्रधानाध्यापिका सुनीता शर्मा ने महावीर इंटरनेशनल का आभार जताया। इसी कड़ी में संस्था ने नवनीत - रश्मि मोदी एवं मनोहर लाल- राजकुमारी सिसोदिया के सौजन्य से कुंभानगर सब्जी मंडी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के 50 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किए। पिछले वर्ष भी मोदी ने इस विद्यालय में स्वेटर बाटे थे।संस्था प्रधान गोपाल जागेटिया एवं पंकज दशोरा ने भामाशाहो के प्रति आभार जताया। स्वेटर वितरण की श्रृंखला में ओछड़ी स्थित कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय ओछड़ी में भी महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय की नेत्र सर्जन डॉ प्रतिष्ठा छिपा के सौजन्य से 50 विद्यार्थियो को स्वेटर एवं फुटवियर वितरण किए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका मधु जैन ,ऋतुराज सिंह, स्टाफ आदि ने संक्षिप्त कार्यक्रम में भाग लिया। महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष अभय संजेती, प्रकल्प प्रभारी बसंती लाल मेहता,प्रकाश पोखरना, सचिव सी पी जैन ने वितरण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।
संक्षिप्त समारोह में जे एल टेलर ने विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण , शिक्षा के महत्व एवं मोबाइल के अनआवश्यक उपयोग नहीं करने के बारे में समझाया। प्रधानाध्यापिका सुनीता शर्मा ने महावीर इंटरनेशनल का आभार जताया। इसी कड़ी में संस्था ने नवनीत - रश्मि मोदी एवं मनोहर लाल- राजकुमारी सिसोदिया के सौजन्य से कुंभानगर सब्जी मंडी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के 50 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किए। पिछले वर्ष भी मोदी ने इस विद्यालय में स्वेटर बाटे थे।संस्था प्रधान गोपाल जागेटिया एवं पंकज दशोरा ने भामाशाहो के प्रति आभार जताया। स्वेटर वितरण की श्रृंखला में ओछड़ी स्थित कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय ओछड़ी में भी महावीर इंटरनेशनल नेत्र चिकित्सालय की नेत्र सर्जन डॉ प्रतिष्ठा छिपा के सौजन्य से 50 विद्यार्थियो को स्वेटर एवं फुटवियर वितरण किए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका मधु जैन ,ऋतुराज सिंह, स्टाफ आदि ने संक्षिप्त कार्यक्रम में भाग लिया। महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष अभय संजेती, प्रकल्प प्रभारी बसंती लाल मेहता,प्रकाश पोखरना, सचिव सी पी जैन ने वितरण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।