3087
views
views
खेती पर मजदुर करने के लिये जा रही थी, घायलो में अधिकतर महिलाऐं
सीधा सवाल। निम्बाहेडा। बुधवार को उपखण्ड के बरडा से केली जा रही थी एक पिकअप के पलट जाने से उसमें सवार लगभग 20 जने घायल हो गये जानकारी अनुसार पिकअप में लगभग 35 महिलाएं व पुरूश सवार थे जो की आस पास के खेत पर मजदूरी के लिए जा रहे की अचानक पिकअप के सामने नीलगाय आने से पिकअप अनियंत्रित हो गई जिससे गाड़ी का कबानी का पत्ता टूट गया और पिकअप पलटी खा गई जिसमें करीब पिकअप में डेढ़ दर्जन से अधिक महिलाएं घायल हो गई घायलो में अधिकतर महिलाऐं है जो कि गांव अरनिया माली व गांव बरडा की है सभी घायलो को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया सुचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहूंची वहीं जिला चिकित्सालय में तहसीलदार पीएमओ मोके पर मौजूद रहे घायलो में मायां बाई पत्नि रतनलाल ढोली,कैलाशी बाई नानु रेगर ,मुन्ना गोविन्द रेगर,केसर बाई सीता राम भील, सीता बाई जगदीश भील,श्रीलाल पिता मांगी लाल रेगर, सोना पत्नि मनोहर बलाई, कमला पत्नि बद्रीलाल टेलर,निर्मला पत्नि दिनेश भील, कमली बाई पत्नि मदन लाल रेगर ,गीता बाई पत्नि रामेश्वर प्रजापत निवासी अरनिया माली ,दीपिका पत्नि राज मल तेली, जमना पत्नि बाबुलाल तेली ,दूर्गा पत्नि शोभा लाल तेली,शान्ति बाई पत्नि रामलाल तेली, मन्जु बाई राजु तेली,लाड कंवर भागीरथ तेली निवासी बरडा व यशोदा पत्नि लालुराम तेली निवासी रानीखेडा घायल हो गये दूर्घटना की जानकारी पर आस पास के क्षेत्रो से व खेतो में काम करने वाले सेंकडो की तादाद मे लोग व परिजन मोके पर पहूंचे और घायलो को जिला चिकित्सालय पहुचाने मे मदद की।