views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। क्षेत्र के गणेशपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सर्द हवाओं से बचाव हेतु जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षक राजमल राठौर ने बताया कि प्रधानाचार्य अरुण सारस्वत की पहल पर कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों को स्वेटर और जर्सी प्रदान की गईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार चोबीसा ने प्रधानाचार्य की पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने छात्रों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।
कार्यक्रम में गणेशपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि कारूलाल मीणा, एसएमसी अध्यक्ष संतोष अहीर, बाबूलाल मीणा, लालूराम अहीर, विद्यालय के शिक्षक धर्मवीर सिंह, प्रवीण जायसवाल, हरीश धाकड़, मंजूर अहमद शोरगर, मुकेश निनामा, रामनिवास चौधरी, कविता शर्मा, जगदीश शर्मा और रायचंद जाट भी उपस्थित रहे। संचालन विनोद औदीच्य ने किया। आभार उप प्रधानाचार्य पारसमल जैन ने जताया।