views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। नगर के शिवाजी मार्ग स्थित हरीश आंजना राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत कौशल विकास सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में 12वीं कक्षा की 21 और 10वीं कक्षा की 31 बालिकाओं को ब्यूटी और वेलनेस कीट वितरित किए गए। इन कीटों में स्ट्रेटनर मशीन, ड्रायर, स्कूल बैग, पेडीक्योर व मैनीक्योर किट सहित कुल 31 सामग्री शामिल थीं। सामग्री पाकर बालिकाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया कि यह योजना बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष रामचंद्र माली और अध्यक्षता कर रहे सीबीईओ राजेंद्र चौबीसा ने विद्यालय में चल रहे नवाचार और कौशल विकास योजनाओं की सराहना की। विशिष्ट अतिथि यूसीईओ प्रभु नारायण मीणा, प्राचार्य महेश पायक, नगर महामंत्री अजीत दुग्गड़, ओबीसी नगर अध्यक्ष कैलाश इंदौरा, और युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुमित शर्मा, युवा नेता विशाल राव मराठा ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। रामचंद्र माली ने अपने संबोधन में विद्यालय में विकास कार्यों और खाली पदों पर शीघ्र नियुक्ति का आश्वासन दिया। साथ ही, विद्यालय में 8 कक्षाओं में स्मार्ट क्लास की सुविधा के बारे में चर्चा की। सीबीईओ राजेंद्र चौबीसा ने सरकारी योजनाओं और विद्यालय में चल रहे गृह विज्ञान प्रैक्टिकल की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान अध्यापिका किरण रेगर ने कक्षा 1 से 5 की 26 बालिकाओं को अपनी ओर से स्वेटर वितरित किए।विनायक कंप्यूटर के नरेंद्र जाटव ने आईटी की 50 बालिकाओं को निःशुल्क कंप्यूटर पुस्तकें प्रदान कीं।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापिका हेमलता खंडेलवाल ने किया। इस दौरान व्याख्याता रितु गुप्ता, सरस्वती साहू, संतोष सुथार, अजय अग्रवाल, विनोद खटीक, प्रियंका जैन, सतीश साहू, किरण रेगर, मोनिका जैन, राजेश्वरी चौहान, डिंपल पारीक, रसना जाट, पुष्पा गमेती, ज्योति तिवारी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन व्याख्याता रतन शर्मा ने व्यक्त किया।