2037
views
views
सीधा सवाल। कपासन। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सब्जी मंडी समारोह के उपरांत नगर में व्याप्त विकराल पेयजल संकट पर स्थाई एवं ठोस निराकरण को लेकर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव सोनी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर को ज्ञापन सौंपा।सोनी ने ज्ञापन में बताया कि कपासन विधान सभा में विधायक अर्जुन लाल जीनगर का यह तीसरा कार्यकाल चल रहा है।इसके उपरान्त भी कपासन नगर पेयजल से हर गर्मी मे संकट रहता है। विगत कई सालों से नगर यह पीड़ा भुगत रहा है। पिछले साल भी नगर को पेयजल उपलब्ध करावाने हेतु बलकरों से पेयजल की व्यवस्था करानी पड़ी।जो कि स्थाई समाधान नहीं हैं।जबकि विगत विधानसभा चुनाव में आप द्वारा वादा किया गया कि कपासन नगर में जल्द पेयजल का निराकरण किया जाऐगा,जिसके लिए पगड़ी पहनना भी छोड़ा गया।पर राज्य की नई भजन लाल सरकार के एक साल बीत जाने पर भी कपासन नगर में पेयजल का स्थाई समाधान नहीं होने से कपासन आमजन में रोष व्याप्त है।जिसका निराकरण जल्द आवश्यक है।निराकरण हेतु बताया गया कि कपासन नगर के पास ही मातृकुडिया डेम है जो आज भी अपनी भराव क्षमता से परिपूर्ण हैं।मातृकुडिया डेम कपासन की विधानसभा क्षेत्र मे आता है।जिसका पानी मेजा डेम और दरिबा माईस में जा रहा है। तो कपासन नगर के राजराजेश्वर तालाब में क्यों नहीं आ सकता।मातृकुडिया डेम से कपासन नगर के तालाब में पाईप लाईन डलवाने का अनुरोध किया।साथ ही डेम मे कपासन नगर के लिए पेयजल रिजर्व कोटा बनाया जाये।जिससे कपासन नगर की वर्षों पुरानी मांग का निराकरण हो पायेगा।साथ ही नगर मे पेयजल स्त्रोत हेतु एक छोटी झील जो कि गुलाब सागर नाम से है। तालाब के बाद गुलाब सागर पेयजल के लिए दूसरा स्त्रोत है।जिससे शहर की समस्त ट्युवेल रिचार्ज होती हैं।जिसकी भी आज दयनीय स्थिति है।जिसमे पूरा गुलाब सागर गंदगी एवं कंठीली झाडियो से अटा पड़ा हुआ है। जिसका भी सौन्दर्यकरण आवश्यक हैं।उक्त निराकरण के संबंध में गुलाब सागर सौन्दर्यकरण की नई डीपीआर तैयार करावा राज्य सरकार से बजट आंवटित करावें ताकि इस झील के सौन्दर्यकरण होने से कपासन नगर के लोगों के ट्युवेल स्वच्छ रिचार्ज हो पायेगे।इस अवसर पर सेवादल नगर अध्यक्ष भवानी शंकर लोहार,सत्य प्रकाश व्यास,पंचायती राज राज ब्लॉक अध्यक्ष सुनील प्रधान,सत्य नारायण चोटियां, फारूक नीलगर,शेर मोहम्मद,देवकिशन माली,रतन माली,लक्ष्मीलाल कुमावत,ओबीसी अध्यक्ष सुनील तेली,किशोर खटीक आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।