399
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अटल भू जल योजना के अन्तर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोपालनगर (चित्तौड़गढ) के तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय जागरूकता रैली का आयोजन गुरुवार को किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया और योजना के बारे में विस्तार से चर्चा कि गई तथा अटल भू जल योजना में जन सहभागीता द्वारा गिरते हुए भू-जल स्तर को बढाये जाने पर जोर दिया, रैली को झंडा दिखाकर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक ज्ञानमल चावला ने आरंभ किया। रैली को शहर के मुख्य मार्गो से निकाला गया, जिसमें छात्रों द्वारा भूजल बचाने हेतू नारे लगाए गए एवं लोगों को भू जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
रैली में स्थानीय विद्यालय के नीतू, राजेश दाधीच, डीपीएमयू भू जल विभाग, चित्तौड़गढ़ से भू जल विभाग के अधिकारीगण, कृषि विशेषज्ञ दिपेशमोहन शर्मा, आईसी विशेषज्ञ हरि शंकर शर्मा, प्रमोद उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।