views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। बालोतरा में विशनाराम मेघवाल की निर्मम हत्या के खिलाफ आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। हत्या के आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और भीम आर्मी के नेतृत्व में निम्बाहेड़ा एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार को सुरक्षा, आर्थिक सहायता, और त्वरित न्याय की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि विशनाराम की चाकुओं से गोदकर सरेआम हत्या कर दी गई थी। ज्ञापन में बताया कि मुख्य आरोपी हर्षदान पुत्र चंद्रदान चारण बालोतरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसने पहले भी गंभीर अपराधों को अंजाम दिया है। पीड़ित परिवार और समाज ने मांग की है कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर, उसके पुराने अपराधों की समीक्षा की जाए और सख्त कार्रवाई की जाए। पीड़ित परिवार और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल नाहटा बालोतरा की मोर्चरी के बाहर धरना दिया। धरने पर बैठे समाज के लोगों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान जिला प्रभारी प्रकाश चंद्र मेघवाल, बीएसपी जिला प्रभारी बालू नायक, गोपाल वाल्मिकी, राजेश बडोली, सुरेश डोरिया, जमक बामन खेडी, गोपाल बडोली, अनिल वाल्मिकी, रतन भावलिया, प्रदीप कासौद, सुनिल कासौद ओर कई कार्यकर्ता शामिल थे।