903
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे एवं कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत की जिले में 16 दिसंबर की प्रस्तावित यात्रा की तैयारी की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर आलोक रंजन के अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने राज्यपाल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक के संबंध में विभागों के अधिकारियों से बिंदुवार चर्चा की एवं एजेंडवार प्रगति की सूचना समय पर भिजवाने, आवागमन, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सहित बैठक में एडीएम प्रभा गौतम , एडीएम रामचंद्र खटीक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, डीएफओ विजय शंकर पांडे, एसीईओ राकेश पुरोहित, एसीईओ विशाल सीपा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।