1533
views
views
दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर के दुसरे दिन 501 उपकरणो का वितरण
सीधा सवाल। चित्तौडगढ़। दिव्यांगजनो के सहायतार्थ शिविर लगाकर बड़ी तादाद में उपकरण वितरण करना बेहद सराहनीय पहल है, दिव्यागजन उपकरण पाकर सरलता से अपने दैनिक कार्य कर सकेगें। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मोत्सव व भाजपा सरकार के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिव्यांगजन के सहायतार्थ उपकरण वितरण शिविर आयोजित करने के लिए चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या बधाई के पात्र है। यह विचार उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने शुक्रवार को विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर शाखा अजमेर के सौजन्य से 12 से 15 दिसम्बर तक स्टेशन रोड स्थित जैन धर्मशाला चित्तौडगढ़ में आयोजित चार दिवसीय दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का अवलोकन करते हुए व्यक्त किए। इस दौरान उपमुख्यमंत्री बैरवा ने अपने हाथो से अनेक दिव्यांगो को उपकरण वितरीत किए।
शिविर संयोजक रवि विराणी ने बताया कि शिविर के दुसरे दिन शुक्रवार को भी बढ़ी संख्या में दिव्यांगजनो की भीड़ उमड़ी। इस दौरान विधायक आक्या स्वयं प्रत्येक दिव्यांगजन की सहायता करते दिखे। शिविर के दुसरे दिन शुक्रवार को 501 दिव्यांगजनो को उपकरण निःशुल्क वितरीत कर लाभान्वित किया गया।
शिविर संरक्षक अनिल ईनाणी ने बताया कि शिविर के द्वितीय दिवस शुंक्रवार को 4 ब्लाईंड स्टीक, 26 जयपुर फुट, 10 कृत्रिम हाथ, 88 कैलीपर, 38 बैसाखी, 135 कान की मशीन, 42 व्हीलचेयर, 86 ट्राई साईकिल, 5 ब्लाईंड स्टीक, एक कृत्रिम पेर, 66 बुजुर्ग छड़ी सहित 501 दिव्यांगजनो को उपकरण निःशुल्क वितरीत कर लाभान्वित किया गया। श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के अजमेर संभाग कोर्डिनेटर सुरेश मेहरा ने बताया कि शिविर में गोद में लाओ, चलाकर ले जाओ की तर्ज पर जयपुर फुट लगाए जा रहे है। शिविर प्रभारी कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि चारदिवसीय शिविर में प्रत्येक पात्र दिव्यांग को लाभांवित किया जायेगा।
इस अवसर पर भरत जागेटिया, शेलेन्द्र झंवर, बालकिशन भोई, फतहलाल भड़कतिया, सतपाल दुआ, चेतन खत्री, कैलाश पायक, रेणु मिश्रा, विमला गटियानी, रेखा शक्तावत, उषा रांधड़, प्रेमलता कुमावत, चांदनी गौड, ममता चैहान, रामप्रसाद बगेरवाल, शिवशंकर मेनारिया, वैभव गर्ग, बहादूर बैरवा, रतन वैष्णव, ओमप्रकाश जटिया, मोनु सलुजा, प्रदीप बोहरा, दिनेश मुंदड़ा, विशाल रजक, हर्षित दशोरा, राजु सालवी, राजकुमार तोलम्बिया, कमल बिलोची, दिपक वर्मा, रमेश रामचन्दानी, पंकज सेन, सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
शिविर संरक्षक अनिल ईनाणी ने बताया कि शिविर के द्वितीय दिवस शुंक्रवार को 4 ब्लाईंड स्टीक, 26 जयपुर फुट, 10 कृत्रिम हाथ, 88 कैलीपर, 38 बैसाखी, 135 कान की मशीन, 42 व्हीलचेयर, 86 ट्राई साईकिल, 5 ब्लाईंड स्टीक, एक कृत्रिम पेर, 66 बुजुर्ग छड़ी सहित 501 दिव्यांगजनो को उपकरण निःशुल्क वितरीत कर लाभान्वित किया गया। श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के अजमेर संभाग कोर्डिनेटर सुरेश मेहरा ने बताया कि शिविर में गोद में लाओ, चलाकर ले जाओ की तर्ज पर जयपुर फुट लगाए जा रहे है। शिविर प्रभारी कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि चारदिवसीय शिविर में प्रत्येक पात्र दिव्यांग को लाभांवित किया जायेगा।
इस अवसर पर भरत जागेटिया, शेलेन्द्र झंवर, बालकिशन भोई, फतहलाल भड़कतिया, सतपाल दुआ, चेतन खत्री, कैलाश पायक, रेणु मिश्रा, विमला गटियानी, रेखा शक्तावत, उषा रांधड़, प्रेमलता कुमावत, चांदनी गौड, ममता चैहान, रामप्रसाद बगेरवाल, शिवशंकर मेनारिया, वैभव गर्ग, बहादूर बैरवा, रतन वैष्णव, ओमप्रकाश जटिया, मोनु सलुजा, प्रदीप बोहरा, दिनेश मुंदड़ा, विशाल रजक, हर्षित दशोरा, राजु सालवी, राजकुमार तोलम्बिया, कमल बिलोची, दिपक वर्मा, रमेश रामचन्दानी, पंकज सेन, सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।