1218
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध भादसोड़ा थाना पुलिस व जिला विशेष शाखा टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक कार से 05 किलो 370 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कार्यवाही करने के जिला पुलिस व डीएसटी टीम को निर्देश दिए गए। इसी क्रम में जिला विशेष शाखा टीम द्वारा दी गई सूचना अनुसार एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस थाना भादसौडा द्वारा गस्त के दौरान भादसौडा चौराया पर आयी संदिग्ध स्वीफट कार को रूकवाने का प्रयास करने पर कार के चालक द्वारा गाडी को नही रोक भादसौड़ा चौराया से शनिमहाराज रोड भादसोड़ा थाने की तरफ भगा कर गया। जिसका भादसौडा पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुये पिछा किया। उक्त संदिग्ध कार का चालक व उसका साथी कार को भगाकर पुलिस थाना भादसौडा से 100 मीटर की दूरी पर गाडी को रोड साईड में झाडियो मे खड़ी कर भागने का प्रयास करने लगे, तभी पुलिस जाब्ता द्वारा घेरा देकर डिटेन किया। उक्त कार व उसके चालक व साथी के पास कोई अवैध मादक पदार्थ होने का संदेह होने से थानाधिकारी शम्भुपुरा ठाकराराम उप निरीक्षक ने मौके पर पहुंच कार की तलाशी ली गई तो कार की डिग्गी के अन्दर स्टेपनी रखने की जगह पर एक बैग में छुपाकर रखी अफीम मिली जिसका मौके पर वजन किया तो अफीम का वजन 05 किलो 370 ग्राम हुआ। उक्त अफीम व कार को जब्त कर कार चालक प्रहलाद पुत्र भैरूलाल जाट उम्र 26 साल निवासी बागुण्ड थाना भादसोडा जिला चितौडगढ व प्रभुलाल पुत्र रामेश्वर लाल जाट उम्र 27 साल निवासी गुढा थाना भादसोडा जिला चितौडगढ को गिरफतार किये गये।