231
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकारड़ा पर रविवार को ब्लॉक डूंगला का प्रथम मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा । जानकारी में डॉ यतेंद्र बुडानिया ने बताया कि राजस्थान सरकार राज्य के समस्त नागरिकों को सर्वोत्तम, सुलभ एवं गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध कराने के लिए केम्प का आयोजन किया जा रहा है । कई कारणों से जरूरतमंद व्यक्ति पूर्णरूप से इन सेवाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते है। अतः चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राजस्थान की ओर से सम्पूर्ण राज्य मे "मुख्यमन्त्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का शुभारंभ 15 दिसम्बर 2024 को किया जा रहा है। शिविर 15 दिसम्बर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित होंगे ।
इन शिविरो का मुख्य उद्देश्य नागरिको के द्वार तक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है । बीसीएमओ डॉ पंकज कीर ने बताया कि शिविर में अधिक से अधिक भाग लेकर चिकित्सीय समस्याओं का समाधान करे।
शिविर में दी जाने वाली सेवाएं
गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच
,सभी प्रकार के संचारी, गैर संचारी रोगों एवं अन्य सभी बीमारियों की जांच कर उपचार करना। 30 वर्ष व अधिक आयु वर्ग के समस्त व्यक्तियों का ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं तीन कॉमन कैंसर की जांच, आंखों की जांच कर कमजोर नजर एवं मोतियाबिन्द की पहचान करना एवं आवश्यकतानुसार चश्मों का वितरण व मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु रैफर करना, टीबी के संभावित मरीजों का स्पूटम फोर एएफबी की जांच कर आवश्यक होने पर निकट संस्थान में एक्स-रे करवाना।
निक्षय पोषण योजना के तहत वंचित मरीजों का बैंक एकाउण्ट प्राप्त कर पोर्टल पर अपडेट करना, सीमित परिवार के प्रति जागरूक करना एवं परिवार कल्याण के साधनों का वितरण, यदि बीमारी जांच के उपरांत शल्य चिकित्सा आवश्यक है तो मरीज को सुविधानुसार उक्त दिवस या अन्य दिवस को उच्चतर चिकित्सा संस्थान में भिजवाया जाकर आवश्यक उपचार/सर्जरी करवाई जावें,
कुपोषित बच्चों की पहचान एवं उनके आवश्यक पोषाहार की व्यवस्था हेतु समन्वय स्थापित करना, कुष्ठ रोग की पहचान एवं उपचार, दन्त रोगों की स्क्रिनिग एवं उपचार,
विभागीय समस्त योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी देना सम्बन्धित क्षेत्र के वे परिवार जो इस योजना से अब तक नहीं जुड़ें है, उन्हें योजना में पंजीकृत करना।