462
views
views
सीधा सवाल। कपासन। जैन जगत की दिव्य विभूति, हुक्मगच्छाधिपति समरस शिरोमणि, जिन शासन गौरव प्रज्ञा निधि युग पुरुष प्रवचन प्रभाकर नानेश पटधर जैनाचार्य प्रवर श्री विजयराज जी म.सा. आदि ठाणा 6 का कपासन नगर में आगामी सोलह दिसंबर सोमवार को भव्य मंगल प्रवेश करेंगे।श्री अखिल भारतीय साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष सुगन बाघमार, समाज सेवी पंकज सिरोया ने बताया कि जैनाचार्य प्रवर मंगल प्रवेश के बाद समता भवन में प्रवास करेंगे।उन्होंने बताया कि कपासन मे प्रवास दो दिन रहेगा ।इस दोरान आस पास के क्षेत्र सहित देश के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों श्रद्धालु श्रावक श्राविकाएं हिस्सा लेंगे।भगवान महावीर एव नाना गुरु के संदेशों का अलख जगा रहे हैं।श्री अखिल भारतीय साधुमार्गी शांत क्रांति संघ के पंकज सिरोया ने बताया कि जैनाचार्य प्रवर अपना उदयपुर में ऐतिहासिक आध्यात्मिक चातुर्मास सम्पन्न कर अहिंसा के अवतार श्रमण भगवान महावीर एव जैनाचार्य नानेश के दिव्य संदेशों का उदयपुर एवं चित्तौडगढ जिले के गांव गांव ढाणी ढाणी में अलख जगाते हुए कपासन श्री संघ की पुरजोर विनती पर कपासन पधार रहे हैं।
दो दिन बरसेगी जिनवाणी
सुगन बाघमार ने बताया कि जैनाचार्य प्रवर के प्रवास के दौरान जैनाचार्य प्रवर के मुखारविंद से जिनवाणी की बरखा होगी।इस अवसर पर संत मुनिराजों एव साध्वी मंडल के प्रवचन होंगे,प्रतिदिन दोपहर में मांगलिक भी होगा।रात्रि में तत्व एव धर्म चर्चा में श्रद्धालु श्रावकों के प्रश्नों के समाधान गुरु भगवन करेंगे।उल्लेखनीय है आचार्य श्री 16 दिसंबर सोमवार को मुंगाना से प्रातः 7:15 बजे बिहार कर महाराणा प्रताप चौराहा( चुंगी नाका) होते हुए 5 बत्ती चौराहा, पिपली बाजार, सुनारिया मंदिर होते हुए समता भवन पहुंचेंगे।