252
views
views
सीधा सवाल। चित्तौडगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मोत्सव व सरकार के सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति जयपुर शाखा अजमेर के सौजन्य से 12 से 15 दिसम्बर तक स्टेशन रोड स्थित जैन धर्मशाला चित्तौडगढ़ में आयोजित चार दिवसीय दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर के तीसरे दिन शनिवार को 472 दिव्यांगजनो को उपकरण वितरण कर लाभान्वित किया गया।
शिविर संयोजक रवि विराणी ने बताया कि शिविर के तीसरे दिन राजपुत, जैन, चिकित्सा सेवा समिति के सदस्यो, विभिन्न समाजो के प्रतिनिधियो सहित बस्सी मण्डल के कार्यकर्ताओ ने उपस्थित होकर दिव्यांगजनो की सेवार्थ अपनी सेवाएं दी। रविवार को शिविर का अंतिम दिन होने से उपकरण प्राप्त करने से वंचित दिव्यांगजनो को अधिक से अधिक संख्या में शिविर स्थल पर आने का अनुरोध किया गया है।
शिविर संरक्षक अनिल ईनाणी ने बताया कि शिविर के तीसरे दिन शनिवार को 4 ब्लाईंड स्टीक, 29 जयपुर फुट, 10 कृत्रिम हाथ, 84 कैलीपर, 36 बैसाखी, 128 कान की मशीन, 44 व्हीलचेयर, 79 ट्राई साईकिल, 4 ब्लाईंड स्टीक, एक कृत्रिम पेर, 55 बुजुर्ग छड़ी सहित 472 दिव्यांगजनो को उपकरण निःशुल्क वितरीत कर लाभान्वित किया गया। श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के अजमेर संभाग कोर्डिनेटर सुरेश मेहरा ने बताया कि शिविर में गोद में लाओ, चलाकर ले जाओ की तर्ज पर जयपुर फुट लगाए जा रहे है। शिविर प्रभारी कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि चारदिवसीय शिविर में प्रत्येक पात्र दिव्यांग को लाभांवित किया जायेगा।
इस अवसर पर भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, तेजपाल रेगर, पवन आचार्य, हरिशचंद्र सिंह, राजपुत समाज के नरपतसिंह भाटी, गोवर्धन सिंह, शिवसिंह, गजराज सिंह भाटी, राजेन्द्रसिंह सतपुड़ा, एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री सीताराम केसरी, महावीर मण्डल के सोहन पोखरना, नवीन पटवारी, श्रमण संघ अध्यक्ष किरण डांगी, दिगम्बर जैन समाज के पारसमल जैन, तेरापंथ के राजेन्द्र बाबेल, सुरेश लोढा, साधुमार्गी जैन संघ के रोशन लोढा, सुधर्म जैन समाज के नारायणलाल श्रीश्रीमाल, मुर्ती पुजक संघ के सावरमल बोलिया, जैन दिवाकर संगठन के राजेश सेठिया, महावीर इन्टरनेशनल के बसंतीलाल मेहता, नवनीत मोदी, अशोक सेठिया, चांदमल बोकड़िया, चिकित्सा सेवा समिति के सत्यनारायण ईनाणी, महेशचंद्र गगरानी, कैलाशचंद्र मुंदड़ा, अल्ला नुर, रमाकांत दायमा, बस्सी मण्डल के प्रमोद कोठारी, रतन लौहार, सुरेन्द्र व्यास, मनमोहन पाराशर, तुलसीदास वैष्णव, अशोक रायका, गोपाल सिंह, पंकज सेन, सुखदेव बंजारा, विक्रम गंवारिया, निखिल गंवारिया, गजेन्द्र प्रताप सिंह, जसवंतसिंह, विनित तिवारी, रामप्रसाद, रेणु मिश्रा, ममतासिंह चैहान, चांदनी गौड़, दिनेश मुंदड़ा, कैलाश पायक, उदयलाल सुथार, कालूराम सेन, मदन गिरी गोस्वामी, दीपक वर्मा, सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
शिविर संरक्षक अनिल ईनाणी ने बताया कि शिविर के तीसरे दिन शनिवार को 4 ब्लाईंड स्टीक, 29 जयपुर फुट, 10 कृत्रिम हाथ, 84 कैलीपर, 36 बैसाखी, 128 कान की मशीन, 44 व्हीलचेयर, 79 ट्राई साईकिल, 4 ब्लाईंड स्टीक, एक कृत्रिम पेर, 55 बुजुर्ग छड़ी सहित 472 दिव्यांगजनो को उपकरण निःशुल्क वितरीत कर लाभान्वित किया गया। श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति के अजमेर संभाग कोर्डिनेटर सुरेश मेहरा ने बताया कि शिविर में गोद में लाओ, चलाकर ले जाओ की तर्ज पर जयपुर फुट लगाए जा रहे है। शिविर प्रभारी कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि चारदिवसीय शिविर में प्रत्येक पात्र दिव्यांग को लाभांवित किया जायेगा।
इस अवसर पर भंवरसिंह खरड़ीबावड़ी, तेजपाल रेगर, पवन आचार्य, हरिशचंद्र सिंह, राजपुत समाज के नरपतसिंह भाटी, गोवर्धन सिंह, शिवसिंह, गजराज सिंह भाटी, राजेन्द्रसिंह सतपुड़ा, एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री सीताराम केसरी, महावीर मण्डल के सोहन पोखरना, नवीन पटवारी, श्रमण संघ अध्यक्ष किरण डांगी, दिगम्बर जैन समाज के पारसमल जैन, तेरापंथ के राजेन्द्र बाबेल, सुरेश लोढा, साधुमार्गी जैन संघ के रोशन लोढा, सुधर्म जैन समाज के नारायणलाल श्रीश्रीमाल, मुर्ती पुजक संघ के सावरमल बोलिया, जैन दिवाकर संगठन के राजेश सेठिया, महावीर इन्टरनेशनल के बसंतीलाल मेहता, नवनीत मोदी, अशोक सेठिया, चांदमल बोकड़िया, चिकित्सा सेवा समिति के सत्यनारायण ईनाणी, महेशचंद्र गगरानी, कैलाशचंद्र मुंदड़ा, अल्ला नुर, रमाकांत दायमा, बस्सी मण्डल के प्रमोद कोठारी, रतन लौहार, सुरेन्द्र व्यास, मनमोहन पाराशर, तुलसीदास वैष्णव, अशोक रायका, गोपाल सिंह, पंकज सेन, सुखदेव बंजारा, विक्रम गंवारिया, निखिल गंवारिया, गजेन्द्र प्रताप सिंह, जसवंतसिंह, विनित तिवारी, रामप्रसाद, रेणु मिश्रा, ममतासिंह चैहान, चांदनी गौड़, दिनेश मुंदड़ा, कैलाश पायक, उदयलाल सुथार, कालूराम सेन, मदन गिरी गोस्वामी, दीपक वर्मा, सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।