840
views
views
सीधा सवाल। कपासन। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के 57 वे जन्मदिन के उपलक्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गौशाला में गायों को हरा घास व गुड़ खिला कर गौसेवा की।तथा कार्यकर्ताओं को मिठाई खिला कर मुंह मीठा कराया l भाजपा मंडल महामंत्री अशोक विजयवर्गीय ने बताया कि नगर मंडल कपासन के कार्यकर्ताओं ने जलेश्वर गौशाला में रविवार को हरा घास खिलाकर गौसेवा की। इस अवसर पर महामंत्री सोहन लाल खटीक, गजेन्द्र बाघमार, किसान मोर्चा अध्यक्ष शम्भू लाल बगड़ा, युवामोर्चा अध्यक्ष विकास बारेगाम, आशीष सोनी, मुकेश पलोड, गोपाल पुरबिया,संजय सोनी, बबलू चंदेल, शिव लाल सेन ,प्रतीक वैष्णव, गौरव दाधीच, हंसमुख टेलर, भगवती आचार्य, गिरिराज वैष्णव, मुरली टेलर, मनोज आचार्य, अखिलेश तिवारी, दीपक राठौड़, विक्रम कोदली, भैरू लाल तेली, पुरूषोतम योगी ,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसी तरह गोपाल गौशाला में ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष नंदकिशोर टेलर, पार्षद खुशबु लता, खुशवित, स्नेहा आदि ने गायों को घास डाला।