819
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेडा़। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उपशाखा की बैठक मंडी चौराहा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर के ओमवती सभागार में शाखा अध्यक्ष निर्भय राम धाकड़ की अध्यक्षता तथा प्रदेश प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के सदस्य मदनलाल जोशी के मुख्य आतिथ्य तथा जिला संगठन मंत्री डॉ हीरालाल लुहार,जिला संयुक्त मंत्री पन्नालाल लखारा के विशिष्ट आतिथ्य में हुई। उपशाखा मंत्री निर्भय राम धाकड़ ने बताया कि बैठक में 27- 28 दिसंबर को आयोजित संभाग स्तरीय अभ्यास वर्ग में अपेक्षित सदस्य संख्या,पंजीयन राशि संकलन, 17-18 जनवरी को सांवलिया जी में प्रस्तावित राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन की तैयारी, स्वयंसेवक सूची का चिह्नीकरण, प्रधानाचार्य संवाद समीक्षा, नियम विरुद्ध अधिशेष शिक्षकों के पद स्थापन का विरोध, शिक्षकों की लंबित समस्याओं के निस्तारण आदि बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में जिला शाखा के पंचायत समिति सदस्य मांगीलाल सुथार, उपशाखा सभाध्यक्ष नंदकिशोर तोतला, उपाध्यक्ष रमेश चंद जोगी, उपशाखा कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र कुम्हार सहित पदाधिकारी,सदस्य मौजूद रहे। जिला संगठन मंत्री डॉक्टर हीरालाल लुहार ने शैक्षिक सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सम्मेलन में उपशाखा से अधिक अधिक संख्या में भाग लेने तथा तन मन धन से सहयोग का आग्रह किया। आगंतुक अतिथियों का स्वागत व बैठक का संचालन उपशाखा मंत्री निर्भय राम धाकड़ ने किया। आभार प्रदर्शन सुरेशचंद्र कुम्हार ने प्रकट किया।