4032
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शंभूपुरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक बोलरो पिकअप से 27 कट्टों में भरा 473 किलो 250 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कार्यवाही करने के समस्त थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी शंभूपुरा ठाकरा राम उ.नि. थाने के जाप्ता एएसआई रघुवीर सिंह, कानि. मुकेश, कमलेश, दिनेश, प्रकाश व देवकिशन के साथ लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही व थाना क्षेत्र में गश्त करते हुए बिलोदा चौराहा सरहद सेमलिया पहुंचे। जहां एक बोलेरो पिकअप को रूकवाने का ईशारा किया मगर उक्त वाहन बोलरो पिकअप के चालक व चालक के पास वाली सीट पर बैठा व्यक्ति अपने वाहन बोलरो पिकअप को 200 मीटर पहले ही रोड पर छोड कर अन्धेरे में खेतों में भाग गये। पुलिस द्वारा काफी तलाश की मगर रात के अन्धेरे में उक्त वाहन बोलरो पिकअप के चालक व उसके साथी का कोई पता नहीं चला।
थानाधिकारी ठाकरा राम व पुलिस जाप्ता ने पिकअप की तलाशी ली तो उक्त बोलरो पिकअप में पिछे की बॉडी में रखे हुए कुल 27 कट्टों के अन्दर अवैध अफीम डोडा चुरा भरा हुआ मिला। जिसका कुल वजन 473 किलो 250 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा हुआ। उक्त अवैध अफीम डोडा चुरा व तस्करी में प्रयुक्त बिना नम्बर बोलरो पिकअप को जब्त कर थाना शम्भुपूरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।