views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। गांधी नगर स्थित गुलमोहर गार्डन में हजरत काजी पिया रहमतुल्लाह अलेह की जानिब से और ऑल इंडिया उलेमा एंड मशाईख बोर्ड के सहयोग से 26 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ। दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी और ऑल इंडिया मशाईख बोर्ड के जिलाध्यक्ष सैयद अमानत अली ने बताया कि इस सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत सैयद मोहम्मद अशरफ और दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी सैयद दौलत अली की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के प्रवक्ता साजिद नागौरी ने जानकारी दी कि सुबह 9 बजे राजस्थान और मध्य प्रदेश से बारातें आईं। सुबह 11 बजे निकाह की रस्म पूरी हुई और दोपहर 1 बजे विदाई समारोह सम्पन्न हुआ। इस दौरान मौलाना सैयद मोहम्मद अशरफ साहब ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह जैसे आयोजनों से समाज में शादियों में हो रही फिजूलखर्ची पर रोक लगती है। उन्होंने यह भी कहा, "आधी रोटी खाइए, मगर अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा जरूर दीजिए।"
कार्यक्रम का संचालन गुलाम रसूल खान ने किया। इस अवसर पर एडवोकेट सैयद इनायत अली, इस्माइल मंसूरी, रफीक नागौरी, जाकिर कुरैशी, ताहिर हुसैन सिलावट, सोनू ठेकेदार, गुलाम रसूल खान, मोहम्मद सिद्दीक छिपा, मोहम्मद अली, पार्षद गॉस मोहम्मद, अकरम अली, इरशाद छिपा सहित अन्य समाजसेवी और कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।