483
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारत के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय जनरल मेजर बिपिन रावत की पुण्य स्मृति एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य रक्तदान शिविर के तहत जय मातादी स्वयं सहायता समूह कनेरा,अखिल विश्व गायत्री परिवार की युवा इकाई (दिव्य भारत युवा संघ),टीम जीवनदाता एवं समस्त क्षेत्रवासी कनेरा घाटा द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को धाकड़ समाज परगना सराय में किया गया। शिविर का शुभारंभ कनेरा सरपंच रामचंद्र मालवीय और कनेरा थाना के हेड प्रकाश ने दीप प्रज्वलन कर जनरल रावत की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।शिविर में कुल 163 लोगों ने रक्तदान किया जिसमें 30 लोगों ने पहली बार रक्तदान किया साथ ही मातृशक्ति में खुशी धाकड़ ने रक्तदान किया दिव्यांग श्यामलाल धाकड़ ने 16 वी बार रक्तदान किया। रक्तदान संग्रहण जिला चिकित्सालय चित्तौड़गढ़ ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया। प्रत्येक रक्तदान करने वाले रक्तवीर को टीम जीवनदाता चित्तौड़गढ़ की तरफ़ से प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
दिनभर चले शिविर में मुकेश धाकड़, रामप्रसाद, बग़दीराम, रमेश, पुष्कर, रमेश जोशी, प्रकाश धाकड़, निर्भयराम, कोमल, मिठू लाल टीम जीवनदाता से जमना लाल, अजय धाकड़ का विशेष योगदान रहा।