3045
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के जन्मदिवस और प्रदेश सरकार के सफल 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भाजपा ने छोटीसादड़ी उपजिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर विधायक श्रीचंद कृपलानी की प्रेरणा से आयोजित किया गया। नगर नेता विशाल राव मराठा ने बताया कि शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जिसमें पार्टी के युवा और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर का समापन दोपहर 2 बजे हुआ, जिसमें कुल 39 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में सीएचसी प्रभारी डॉ. विजय गर्ग, डॉ. सत्यनारायण पाटीदार और रक्तदान टीम प्रभारी डॉ. दिलीप ने अपनी सेवाएं दीं।