views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। श्री दयानंद वाटिका में संचालित आर्य वीर दल के पहलवानों को शनिवार सायंकालीन शाखा के दौरान ट्रैक सूट वितरित किए गए। यह वितरण आर्य समाज छोटीसादड़ी एवं निम्बाहेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। ट्रैक सूट निम्बाहेड़ा आर्य समाज के प्रधान विक्रम आर्य द्वारा उपलब्ध कराए गए थे। कार्यक्रम में प्रधान लक्ष्मी नारायण आर्य, मंत्री महेश शर्मा सुमन, आर्य वीर दल प्रभारी अजय शर्मा, कुश्ती कोच मनजीत सिंह और अभिषेक माली उपस्थित रहे। इस अवसर पर लगभग 25 पहलवानों को ट्रैक सूट वितरित किए गए। ट्रैक सूट पाकर पहलवानों में नई ऊर्जा का संचार हुआ और उन्होंने नियमित रूप से शाखा में आने का संकल्प लिया। मंत्री महेश शर्मा सुमन ने 25 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले आर्य वीरांगना शिविर की जानकारी दी और क्षेत्र के लोगों से अधिकाधिक पंजीकरण की अपील की। प्रधान लक्ष्मी नारायण आर्य ने बांसवाड़ा में 28-29 दिसंबर को आयोजित होने वाले विशाल कार्यक्रम की जानकारी साझा की। कार्यक्रम का समापन अजय शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन और शांति पाठ के साथ हुआ।