4788
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले की मंगलवाड़ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 10.910 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही के अंतर्गत एएसपी चित्तौड़गढ़ सरितासिंह के निर्देशन व डीएसपी बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में एसएचओ मंगलवाड रामसिंह उ.नि. थाने के पुलिस जाप्ता कानि. करनलसिंह, नारायणसिंह, उम्मेदसिंह, राकेश व दिलीपसिंह के साथ सर्कल गश्त करते हुए निम्बाहेडा मंगलवाड स्टेट हाईवे रोड पर सरहद लख्मीपुरा पहुंचे। जहां एक व्यक्ति बावर्दी पुलिस जाप्ता व पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पकडकर उसकी गतिविधि संदिग्ध होने पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जेशुदा बैग से 10.910 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला, जिसे जब्त कर आरोपी मंगलवाड निवासी 21 वर्षीय हरीश भोई माली पुत्र रामचन्द्र माली को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।