420
views
views
सीधा सवाल। कपासन। प्रख्यात सूफी संत हजरत दीवाना शाह की दरगाह शरीफ पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेन्द्र सिंह शिशोदिया ने मुख्य मजार पर फूल पेश कर की मुल्क मे अमनो सुकून की दुआ।दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद यासीन खाँ अशरफी के अनुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेन्द्र सिंह शिशोदिया एवं ए.डी.जे. डाॅ. महेन्द्र सोलंकी का बुलन्द दरवाजा पर दरगाह वक्फ कमेटी के सदस्य अब्दुल वहीद अंसारी, हाजी मोहम्मद शरीफ, हाजी अब्दुल रहमान ने स्वागत किया एवं दरगाह शरीफ स्थित आस्ताना ए आलिया मे कमेटी सदस्य अशफाक तुर्किया ने दस्तारबंदी कर श्रीफल भंेट किया।