462
views
views
146 ग्राम चांदी से बनाई ट्रॉफी, मई-जून माह में हुआ था प्रतियोगिता का आयोजन
सीधा सवाल। भीण्डर। भीण्डर में सफलतापूर्वक आयोजित हुए भीण्डर क्रिकेट कप को लेकर आयोजनकर्ता टीम ने मेवाड़ के प्रसिद्ध सांवरिया सेठ मन्दिर में 146 ग्राम चांदी की ट्रॉफी चढ़ाई। उल्लेखनीय हैं कि मई-जून 2024 में भीण्डर क्रिकेट कप सीजन वन का आयोजन किया गया था, जिसमें लड़कों के साथ-साथ पहली बार लड़कियों के लिए भी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। इस आयोजन में प्रायोजकर्ताओं, आयोजक टीम, राजनेताओं, सहयोगकर्ताओं एवं आमजन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। लड़कियों की प्रतियोगिता में टीम कश्ती भलों का गुढ़ा विजेता रही तो वहीं लड़कों की प्रतियोगिता में आरवी इलेवन निम्बाहेड़ा टीम विजेता रही थी।
सांवरिया सेठ के समक्ष भेंट की ट्रॉफी
आयोजन टीम व परिवार के साथ सांवरिया सेठ मन्दिर पहुंच करके चांदी से बनी हुई ट्रॉफी भेंट की गई। इस दौरान आयोजनकर्ता टीम से महेन्द्र सिंह राठौड़, नरेश मुंदड़ा, शिवराजसिंह दायमा, मंगल दाता, प्रेमसिंह चौहान एवं शिवनाथ सिंह राठौड़, पारस कुंवर, प्रीति कुंवर, शालू राठौड़, पूर्वांशी कुंवर आदि उपस्थित रहे। उल्लेखनीय हैं कि प्रतियोगिता आयोजन में मुख्य प्रायोजक के रूप में कनिष्का सिटी भीण्डर के साथ सहप्रायोजक श्रीनाथ क्रशिंग प्लांट, सुख भगवान क्रशिंग प्लांट, द्रोणाचार्य पीजी कॉलेज, राणा प्रताप संस्थान, एसआरएम गु्रप, गणेशम टीवीएस, तेरी मेरी बेकरी, एपेक्स केयर लेबोरेट्री, वातांजय ग्रुप आदि थे।
भीण्डर के राजकुमार सोनी ने बनाई ट्रॉफी
मेवाड़ के प्रसिद्ध सांवरिया सेठ को चढ़ाने के चांदी की 146 ग्राम ट्रॉफी भीण्डर के राजकुमार सोनी ने बनाई। भीण्डर क्रिकेट कप सीजन वन के आयोजनकर्ता महेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि आयोजन टीम ने प्रतियोगिता के सफल होने पर सांवरिया सेठ के समक्ष चांदी की ट्रॉफी चढ़ाने का प्रण लिया था। इसको लेकर भीण्डर रावलीपोल स्थित राजकुमार सोनी को ट्रॉफी बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। सोनी ने 146 ग्राम चांदी से बेहतरीन ट्रॉफी का निर्माण करवाया। जिस पर प्रतियोगिता का नामकरण एवं आयोजन लोगो लगाएं गये।
प्रतियोगिता में खेले गये थे कुल 101 मैच
भीण्डर क्रिकेट कप सीजन में कुल 101 मैचों का आयोजन किया गया था। जिसमें लड़कों की प्रतियोगिता में 93 मैच खेले गये, जिसमें 12744 रन, 961 विकेट, 1120 चौके, 514 छक्के लगे। वहीं लड़कियों की प्रतियोगिता में 7 मैच खेले गये जिसमें 827 रन, 50 विकेट, 67 चौके, 3 छक्के लगे। इसके अलावा एक प्रशासन टीम व आयोजन टीम के बीच मैत्री मैच भी खेला गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी खेले थे। प्रतियोगिता में विजेता टीम को एक लाख ग्यारह हजार नकद पुरस्कार दिया गया था। रात्रिकालीन मैचों में दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाया था।