1092
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के बेगूं विधानसभा क्षेत्र से विधायक और रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य सुरेश धाकड़ ने चित्तौड़ रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान स्टेशन प्रबन्धन से रेलवे के संबंध में चर्चा की। एक पत्र भी स्टेशन प्रबंधक को डीआरएम रतलाम के नाम पर दिया है। इसमें विधायक सुरेश धाकड़ ने अजमेर-बान्द्रा गाड़ी, इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म एक से चलाये जाने का आग्रह किया। इसी तरह बाइक स्टेंड पर कार पार्किंग को भी स्थानान्तरित करने की बात कही। विधायक धाकड़ ने मेवाड़ एक्सप्रेस को हजरत निजामुद्दीन से हरिद्वार तक बढ़ाए जानी की मांग की। इसी तरह अरनिया पंथ व शंभूपुरा में ओवरब्रिज बनाने और साड़ास रोड पर अंडर ब्रिज बनाने की मांग की। इस दौरान जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह, हरीश शर्मा, उमेश त्रिपाठी आदि साथ थे।