336
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय समस्त गदिया परिवार द्वारा 28 एवं 29 दिसम्बर को बधर माता जी धाम कानं खेड़ा, ताणा, उदयपुर में आयोजित किया जाएगा। प्रचार प्रसार मंत्री महेश गदिया चित्तौड़गढ़ ने बताया कि अध्यक्ष गोविंदलाल गदिया (मेवाड़ एज्युकेशन ट्रस्ट) की अध्यक्षता में 15 दिसम्बर को बधर माताजी धाम कांनखेड़ा (ताणा) में कार्यकारणी एवं सरंक्षक समिति के सदस्यों की मौजूदगी में आगामी 28 एवं 29 दिसम्बर को जागरण, भजन संध्या, कुलदेवी माताजी के वहा हवन, गदिया परिवार की स्मारिका विमोचन, स्नेह मिलन समारम्भ, किया जाएगा। जिसमे 28 दिसम्बर को जागरण एवं भजन संध्या का आयोजन, 29 दिसम्बर को हवन किया जाएगा एवं गदिया परिवार की स्मारिका विमोचन के लिए अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के परम् पूज्य संत श्री रमता रामजी महाराज एवं उनके प्रिय शिष्य पूज्य सन्त श्री दिग्विजय रामजी महाराज के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप के चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी एवं कार्यक्रम के अध्य्क्ष के रूप में कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर उपस्थित रहेंगे। बसन्तीलालजी गदिया चित्तौड़गढ़ ने बताया कि रात्रि जागरण के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की एवं सुरेशचन्द्र गदिया ने बताया कि उक्त कार्यक्रमों में देश-विदेश से लगभग 450 से 500 सदस्य उपस्थित रहेंगे। इसको लेकर सोमवार को बैठक का आयोजन हुआ। सचिव धर्मेश गदिया ने बताया कि बैठक में आवास कमेटी, भोजन कमेटी, वाहन व्यवस्था कमेटी, मंच व्यवस्था कमेटी, भजन संध्या आयोजन कमेटी, हवन व्यवस्था कमेटियों का घटन किया गया।
इस दौरान गोविंदलाल, बसन्तिलाल, जगदीशचन्द्र, केलाश चन्द्र, रतन देवी, लवराज गदिया, योगेश, धर्मेश, धर्म प्रकाश, लोकेश कुमार गदिया, महावीर, बालमुकुंद, कृष्ण गोपाल, गोपाल लाल, गिरधारीलाल, सत्यनारायण, सुनील सहित मौजूद रहे।