504
views
views
सीधा सवाल। कपासन। सुफी संत एवं कौमी एकता के प्रतीक हजरत दीवाना शाह साहब रहमतुल्लाह अलेह के खलीफा हजरत मौलवी सैय्यद अब्बास अली साहब रहमतुल्लाह अलेह का 2 दिवसीय 59 वा उर्स शरीफ रंग की महफिल के साथ संपन्न हुआ।खादिम जाकिर हुसैन ने बताया कि हजरत मौलवी सैय्यद अब्बास अली साहब रहमतुल्लाह अलेह के उर्स शरीफ में शुक्रवार प्रातः 9:00 बजे मौलवी साहब के हुजरा शरीफ पर कुरान ख्वानी हुई। उसके पश्चात 10:00 बजे आस्ताना पर अलम पेश किया गया। बाद नमाज जुमा दोपहर 2:00 बजे आस्ताना आलिया पर महफिल ए मिलाद व महफिले समा का आयोजन किया गया ! इस मोके पर कई अकीदत मंद उपस्थित थे।लगभग 4.30 बजे अमीर खुसरो द्वारा रचित रंग पढ़ा व कुल की फातिहा के साथ ही उर्स संपन्न हुआ और आम लंगर का सभी ने तबरुक लिया।