views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। धोलापानी थाना क्षेत्र के भाटखेड़ी गांव में करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। जानकारी के अनुसार, शंकर पुत्र छगन मीणा को अचानक बिजली के करंट ने चपेट में ले लिया, जिससे उसके हाथ-पांव बुरी तरह झुलस गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल को तुरंत छोटीसादड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में उदयपुर रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही धोलापानी थानाधिकारी रविंद्र पाटीदार पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। ग्रामीणों ने पीलीखेड़ा जीएसएस पर धरना देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाधिकारी ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि जब तक पीड़ित को न्याय और मुआवजा नहीं मिलता, धरना जारी रहेगा। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही ने एक निर्दोष व्यक्ति की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है।