315
views
views
सीधा सवाल। भूपालसागर। रावतिया गांव के ग्रामीणों ने अस्पताल निर्माण कार्य वही के लोगो द्वारा रोके जाने को लेकर उपखण्ड अधिकारी पुनीत कुमार गेलडा को सौंपा ज्ञापन। बताया गया की ग्राम रावतिया पटवार हल्का रावतिया तहसील भूपालसागर के हल्के बैरूनी में आराजी नम्बर 1103 पर अस्पताल का आवंटन हुआ इस पर ग्राम पंचायत द्वारा पट्टा भी जारी किया गया है लेकिन गांव रावतिया के कुछ व्यक्तियों के द्वारा अस्पताल बनवाने मे रूकावट लगा रखी है जिस कारण अस्पताल निर्माण कार्य प्रारंभ नही हो पा रहा जबकि विभाग द्वारा अस्पताल बनाने की स्वीकृति भी मिल चुकी है ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी गेलडा से अस्पताल का कार्य प्रारंभ कराने की मांग रखी इस अवसर पर वार्डपंच संपत जाट, कालू , बालू, सुरेश, नाथू, उदय सिंह,रोशन बूनकर, गोपाल, रतनलाल, भगवान लाल, बोथलाल, नरेंद्र कुमार, देवीलाल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।