399
views
views
सीधा सवाल। भूपालसागर। उपखंड के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र जासमा में मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक अर्जुन लाल जीनगर के मुख्य आतिथ्य व प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का शुभारंभ किया गया।
बिसिएमओ डा राहुल कुमार ने बताया की शिविर में येलोपेथिक,आर्युवेदिक,होम्योपैथिक के जांच की एवं उपचार की सेवाएं दी गई।शिविर में टीकाकरण मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में चिन्हित लोगो में से वंचित लोगो को आयुष्मान कार्ड ईकेवाईसी आभा आईडी बनाने नेत्र एवं दंत सेवाए दी गई। डा शिवप्रकाश प्रजापत, डा अंकित कुमार धाकड़,बीपीओ मुकेश कुमार डा कमलेश गुर्जर, आर्युवेद चिकित्सक बिएचएस अशोक पायक,अभिषेक शर्मा, एसएलटी मनोहर जैन,सोहन लाल, एसटीएस श्याम सिंह चुंडावत, सीएचओ, एलएचवी, एएनएम आदि ने सेवाए दी।
शिविर में 482 लोगो की जांच एवम उपचार किया गया जिसमे से 10 लोगो को 31दिसंबर को ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाले फोलोअप कैंप के लिए रेफर किया गया।
शिविर में सरपंच देवीलाल लोहार, पूर्व उपप्रधान संपत बोर्दिया, राज कुमार सोनी,अब्दुल रफीक,भंवर सिंह,माया चौधरी, बीनू भांभी,राजेश कुमार,लक्ष्मी लाल गुर्जर आदि कर्मचारी मौजूद रहे।