1092
views
views
सीधा सवाल। कपासन। प्रधानाचार्य भेरू लाल वीरवाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय विद्यालय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल कपासन में 24 दिसंबर को इंटर हाउस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही वर्ष पर्यंत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर चयनित होने वाले खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया।इस प्रतियोगिता में विद्यालय के चारों हाउस में पढ़ने वाले बच्चों की आपस में खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिस्पर्धा करवाई गई।इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, बैडमिंटन,वॉलीबॉल,कबड्डी, खो खो, रस्साकसी,एथलेटिक्स जैसी विभिन्न प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं के दो अलग अलग समूह बनाकर विभिन्न खेलों के मैच करवाए गए।क्रिकेट में 4, कबड्डी में 6, वॉलीबॉल में 5, खो खो में 7, रस्साकस्सी में 6 टीमों ने और बैडमिंटन में 25, एथलेटिक्स में भाला फेंक, गोला फेंक, तश्तरी, 100 मीटर रेस में कुल 81 बालक बालिकाओं ने भाग लिया ।वेदांत हाउस ने क्रिकेट, कबड्डी ,खो खो गोला फेंक और रस्साकसी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।,जबकि नरेंद्र हाउस ने खो खो छात्र, रस्सा कसी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।वॉलीबॉल में राम कृष्ण हाउस ने बाजी मारी। इसके अलावा अनिल जाट, हवीशा,कृष्णा भट्ट, मानस व्यास,पायल खटीक,कृष सुखवाल, अनिम जोशी,सुनीता पुरबिया एथलेटिक्स में अव्वल रहे।गौरतलब है कि खेल के क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल कपासन से जिले में अपनी पहचान बनाते हुए मौजदा शैक्षणिक सत्र में कुल 21 बच्चों ने राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व किया। इसमें वॉलीबॉल में 1, बॉक्सिंग में 12, क्रिकेट में 5, हॉकी में 1, एथलेटिक्स में 2 बच्चों ने राज्य स्तर पर अपना प्रदर्शन किया।प्रतियोगिता प्रभारी पूरण मल जाट ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ियों को वार्षिक उत्सव में पारितोषिक व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। खेल कूद प्रतियोगिता को संचालित करने में विद्यालय के संपूर्ण स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा,इस हेतु स्टाफ सचिव पूरण मल जाट ने सभी का आभार व्यक्त कर प्रतियोगिता का समापन की घोषणा की।