1785
views
views
सीधा सवाल। कपासन। ब्लॉक मे ग्राम पंचायत बालारडा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अरनिया में मानव सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा विद्यालय में पांच कुर्सियां भेंट की गई। विद्यालय में कुर्सियां मानव सेवा संस्थान के सदस्य कैलाश जटिया द्वारा लाकर के समस्त विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में प्रदान की। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान राम प्रकाश महिया एवं अरनिया स्टाफ के सत्य नारायण पुरोहित, मूलचंद यादव,राम किशोर यादव, गरिमा शर्मा,मंजू जाट व श्रवण चौधरी उपस्थित रहे। संस्था प्रधान राम प्रकाश महिया ने मानव सेवा संस्थान का आभार जताया।