2121
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। सांवलिया जी पैदल जाने वाले यात्रियों का भाटोली बागरियान में राजस्थान नाथ समाज जिलाअध्यक्ष उदयनाथ सहित ग्रामीणों ने भव्य स्वागत करते हुए अल्पाहार करवाया। तथा सांवलियाजी के लिए रवाना किया। जानकारी में लोकेश नाथ ने बताया कि बड़ीसादड़ी के विनायका से पैदल यात्रियों का जत्था सांवलिया जी दर्शन के लिए निकला जो पीलिया खेड़ा पिराना टीलाखेड़ा होता हुआ भाटोली बगरियांन पहुंचा। जहां पर नाथ समाज के जिला अध्यक्ष उदयनाथ के साथ चोखला अध्यक्ष शंकर नाथ करसाना , डूंगला तहसील अध्यक्ष लालनाथ समेलिया, मदन नाथ मंगलवाड़, मुकेश नाथ करसाना, मीडिया प्रभारी राजस्थान नाथ समाज ओंकारनाथ , केदारमल काबरा, तिलक काबरा, भोलीराम गुर्जर , शंकर लाल गुर्जर ,रामेश्वर लाल लोहार, राजमल सेन भेरूलाल मेनारिया करसाना , भाटोली बागरियान ग्राम पंचायत कनिष्ठ लिपिक चेतन जैन ने अतिथि यात्रियों का माल साफा ऊपरना पहना कर स्वागत सम्मान किया गया। यात्रा में राजस्थान नाथ समाज के बड़ीसादड़ी तहसील अध्यक्ष दिनेश नाथ विनायका, गोविंद नाथ के साथ बालक बालिकाएं महिला पुरुष जत्थे के रूप में थे।